Monday, July 8, 2019

मूवी आर्टिकल-15 पर ब्राह्मण महासभा के आँखों में मिर्ची क्यों :- डॉ आर एस पटेल

फिल्म के संरक्षण में आई सरदार सेना, प्रेस कांफ्रेस में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष 

वाराणसी। संविधान के अनुच्छेद 15  जिसमें शोषित वंचित दलित व पिछड़े के साथ वर्षो पहले जो भेदभाव हुआ और होता चला आ रहा है उसको फिल्म के माध्यम से लोंगो तक पहुंचाने का जो सराहनीय कार्य निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है उसके लिए सरदार सेना परिवार उनका आभार प्रकट करता है यह बाते पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सरदार सेना प्रमुख ने कही। बतादें कि एक तरफ ब्राम्हण महासभा है जिसके आँखों में यह फिल्म मिर्च की भांति लग रही है। मामला यह है की पूरी फिल्म ने ब्राम्हणों, सामंतवादियों द्वारा सदियों से जो अन्याय पिछड़े शोषितो वंचितों पर किया गया उसको सबके सामने लाकर रख दिया इस।

 ब्राह्मण महासभा व् करणी सेना लगातार इस फिल्म का विरोध कर रही है कई शहरों में इन्होने इस फिल्म को सिनेमा घरों में चलने नहीं दिया यहाँ तक की युवा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा है कि फिल्म आर्टिकिल-15 में न सिर्फ ब्राह्मणों की छवि धूमिल की गई है। बल्कि ब्राह्मणों को इससे ठेस पहुंची है। जो भी व्यक्ति फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की जीभ काटकर लाएगा उसे सात लाख रुपये का इनाम देंगे। इन सबपर भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम फिल्म के संरक्षण में नहीं उठाये गए।

 यह सब देखते हुए फिल्म के संरक्षण में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल जी ने प्रेस कांफ्रेस कर फिल्म को समाज में  सामाजिक समरसता लाने वाली फिल्म बताई और उन्होंने कहा की इस फिल्म में पूरी तरह से यह दर्शाया गया है कि किस प्रकार वर्षो से ब्राम्हणों ने दलित वंचित समाज के अधिकारों का हनन करते आये है यह फिल्म बिलकुल ही सही है और अगर इस फिल्म को लेकर किसी ने भी किसी प्रकार का उत्पात किया उसके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्यवाई करनी होगी नहीं तो सरदार सेना के सिपाही उपद्रवियों से उन्ही के भाषा में उन्हें जमकर जवाब देगी और इस दौरान जो भी छति होगी उसकी सारी जिम्मेदारी यूपी सरकार की होगी।

आजादी के 72 साल बाद भी आज तक पुरे देश में भेदभाव पूर्ण रवैया इन्ही लोंगो के कारण हो रहा है। आगे उन्होंने यह  भी कहा की इसी तरह हर अनुच्छेद पर फिल्म बनानी चाहिए जिससे हमारे समाज के लोंगो को उनके अधिकारों का हनन किस तरह किया जा रहा है यह सबके सामने आ जायेगा। साथ ही बनारस में शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म के चलाये जाने पर उन्होंने बनारस के वरिष्ठ अधिकारीयों की सराहना भी की। 

No comments:

Post a Comment