69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण घोटाला के खिलाफ धरनारत साथियों के बीच पहुंचे सरदार सेना प्रमुख डॉ आर एस पटेल।
बतादें सामन्तशाही सरकार को इसकी सूचना पहले ही हो चुकी थी जिसके कारण इको गार्डन में सैकड़ों पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया। पुलिस से काफी तकझक भी हुई, अंततः धरनारत छात्रों के हौंसले को बुलंद करने हेतु कुछ छात्रों को मेन द्वार पर ही बुलाकर मिलना पड़ा।
याद रखिए साहब अब आप की तानाशाही नहीं चलेगी।
इस अवसर पर पूर्व पीसीएस अधिकारी बी पी सिंह जी, पूर्वा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरविंद पटेल, सत्येंद्र पटेल प्रखर, डॉक्टर जगदीश पटेल जी, सुरेश वर्मा जी, इंजीनियर आदर्श पटेल जी, संजय पटेल जी, सुधीर पटेल, दिनेश कुमार जी, राजेश पटेल जी, अशोक पटेल जी, आनंद कुमार जी समेत दर्जनों क्रांतिकारी साथी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment