अगर आप तनिक भी अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं अथवा आने वाली पीढ़ी को गुलाम नहीं बनाना चाहते हैं तो आज अवसर है जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष से सवाल करिए कि आखिर वंचितों के खून से कब तक खेलते रहोगे.?
हो सकता है कि आपकी कोई मजबूरी हो, आप सामने से सड़क संघर्ष हेतु नही आ सकते हो लेकिन अगर आप वास्तव में आने वाली पीढ़ी का भविष्य चाहते हैं तो आप लोगों को जागरूक करें, इस मुद्दे पर संघर्ष करने वालों के साथ लोगों को खड़ा करें,उनका सहयोग करें,अब यह क्रांति एक नया इतिहास लिखने जा रहा है अब आपकी जरूरत है..!