Sunday, March 17, 2019

सरदार सेना की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

सरदार सेना की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, लिया कई अहम निर्णय,भाजपा व सहयोग दलों को वोट न देने का सर्वसम्मति से हुआ निर्णय...!
लखनऊ.... सरदार सेना सामाजिक संगठन का रविवार को मासिक समीक्षा बैठक प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रदेश भर के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों के पिछले माह के कार्यों की समीक्षा लेते हुए कई अहम निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसके कुछ अंश निम्नवत हैं।



1)लोकसभा चुनाव में किसी भी दल या निर्दल में ब्राह्मण प्रत्याशी को सरदार सेना के लाखों कार्यकर्ता वोट नहीं करेंगे।
2)RSS द्वारा संचालित भाजपा व उनके गठबंधन के किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगे क्योंकि बीते 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने हर जगह ओबीसी के अधिकारों पर कुठाराघात घात किया है।
3)बीजेपी या उसके गठबंधन के प्रत्याशियों को छोड़कर किसी भी दल या निर्दल के ओबीसी,एससी,एसटी व माइनॉरिटी के वह प्रत्याशी जो सदन में जाकर ओबीसी के संपूर्ण अधिकारों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगा,हम उनको समर्थन देकर अपने लाखो सदस्यों द्वारा वोट दिलवाकर सदन में भेजने का काम करेंगे लेकिन उपरोक्त मुद्दों पर प्रत्याशी महोदय को संकल्प पत्र भरना होगा।


इस बैठक में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देशित किया कि उपरोक्त बातों के लिए ओबोसी समाज के करोड़ों साथियों के बीच जल्द से जल्द जन जन जागृत करके समझया जाय।
बैठक में अपने पदाधिकारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए कहा कि आप सभी ने पिछले दिनों में 13 पाइंट रोस्टर एवं लेखपाल भर्ती आदि को लेकर जो जनांदोलन किया उससे सरकार को यूटर्न लेना पड़ा और आपकी बात को मानना पड़ा जिसके लिए हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही आप सभी के सहयोग से सरदार सेना सामाजिक संगठन का तेजी से विस्तार हुआ है। इस संगठन के विस्तार हेतु हमे आगे भी निरन्तर संघर्ष करना होगा। ताकि हम अपने हक व अधिकारों से वंचित न रह सकें और सही मायने में समाज को न्याय दिलाया जा सके।

No comments:

Post a Comment