Thursday, April 18, 2019

हम समय के तरासे हुए व्यक्तित्व हैं

                                   
                                            मैं डॉ आर एस पटेल संयोजक सरदार सेना  उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के छोटे से गांव के किसान के बेटा हूँ। मैंने देखा देश जिनकी वजह से एक हो सका जिनके कारण अखंड भारत का निर्माण संभव हुआ ऐसे महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के वंशज अब तक अशिक्षा गरीबी और अवसरहीनता से मुक्त नहीं हो सका पूरे देश में सिर्फ विकास की बात होती रही पर हम जिस हाल में थे यह सच्चाई कोई नहीं बतलाता तब मुझे यह चाह हुई की हमें समाज को स्थापित करना होगा।

 मैं खुद पेशेवर डॉक्टर जो दिन में 400 से 500 मरीजों को देखता चाहता तो मैं अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकता था मुझे किसी चीज की तनिक भी कमी नहीं लेकिन समाज में देखने के बाद जो दर्द दिल में जगा मुझे लगा ऐसे बदलाव नहीं हो सकता इसलिए समाज नीति को चुना और अपने समाज को जगाने का शपथ लिया और लगातार अपने समाज के बीच जाकर सरदार वादी विचारधारा को पहुंचाने का निर्णय लिया लेकिन कुछ अराजक लोग जो मेरी कम उम्र और अनुभवहीनता पर लगातार सवाल उठाते रहे मगर कोई भी सब सीख कर नहीं आता ऐसा कहा जाता है.

 परिस्थितियां सब सिखा देती हैं और हम समय के तरासे हुए व्यक्तित्व हैं हमें इनका कोई फर्क नहीं पड़ता हमें समाज ने जो अवसर दिया है. उसको हमने समाज के लिए न्योछावर कर दिया है अब बस एक ही लक्ष्य है हमारा कि समाज देश में स्थापित हो इसके लिए जो कुछ करना होगा हमें स्वीकार्य है।


Monday, April 15, 2019

आजमगढ़ में बैकवर्ड आरक्षण बढ़ाओ जनान्दोलन की बैठक सम्पन्न,


धूमधाम से मनाई गई महामानव बहुजनो के शिक्षा के अग्रदूत,ज्योतिराव फूले एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती।
गूंजा "27न बटनें देंगे--57अब लेकर रहेंगे"
"अब नही सहेंगे अत्याचार--लेकर रहेंगे अपना अधिकार"


आजमगढ़। आज जनपद के रोहुआर स्थित छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सरदार सेना द्वारा आयोजित बैकवर्ड आरक्षण बढ़ाओ जन आंदोलन की बैठक अनिरुद्ध पटेल तथा विद्यासागर पटेल व मनोज पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में आजमगढ़ के कई ब्लॉकों से क्रांतिकारी सामाजिक नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर सब ने संकल्प लिया कि अपने आरक्षण की लड़ाई के लिए हम सभी तन मन धन लगा कर लड़ेंगे और जीतेंगे साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि बीजेपी और उसके सहयोगियों को हम ना वोट देंगे न दिलाएंगे ।
इस अवसर पर आए हुए सैकड़ों की तादात में क्रांतिकारियों का सरदार सेना परिवार आभार व्यक्त करता है।